नैनबाग में अतिक्रमण पर गरजा बुल्डोजर

0

मसूरी। मुख्य बाजार नैनबाग में हुए अतिक्रमण पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए लगभग 40 अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया है। प्रशासन की इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार तहसील प्रशासन द्वारा बाजार का भ्रमण व जायजा लिया गया साथ ही दुकानदारों से जेसीबी लगने से पहले स्वयं अतिक्रमण हटाने की बात कहीं। बताया जा रहा है कि कुछ अतिक्रमण स्वयं न हटाने पर एनएच विभाग व तहसील प्रशासन द्वारा दोपहर बाद संयुक्त अभियान चलाते हुए लगभग 40 अवैध निर्माण को हटाया दिया गया।
इस दौरान मुख्य बाजार नैनबाग में पहली बार अतिक्रमण हटाने पंहुची जीसीबी के पहुंचने से हड़कम मच गया और लोगो की भारी भीड जमा हो गयी। जिससे प्रशासन को अतिक्रमण हटाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।
बात दें दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य बाजार नैनबाग में अतिक्रमण को हटाने को तीन दिन पूर्व प्रशासन द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया था। जिसमें अधिकांश अतिक्रमण दुकानदारों द्वारा स्वयं हटाया गया, शेष अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से हटाया गया है। तहसीलदार साक्षी उपाध्याय ने बताया कि नोटिस देने के बाद कुछ व्यापारियों ने सहयोग करते हुए स्वयं अतिक्रमण को हटा दिया था। बताया कि शेष सडक पर सीढी आदि अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा हटाया गया है। इस मौके पर तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, उपेन्द्र सिंह राणा कानूनगों, अंकित नौटियाल सहायक अभियन्ता एनएच, यशपाल चौहान अवर अभियंता, पवन राणा उपनिरीक्षक ,अमिन चिरिजी लाल, पुलिस हेड कास्टेबल मनीष कुमार आदि टीम में शामिल थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share