सशक्त भारत का निर्माण करना प्राथमिकता : सुरेश जैन

0

सौल ऑफ इण्डिया

रुड़की। भारत विकास परिषद की रुड़की के होटल ब्लू शफायर में एक दिवसीय आयोजित संगोष्ठी में मुख्यवक्ता के रूप में विचार रखते हुए राष्ट्रीय महासचिव संगठन श्री सुरेश जैन जी ने कहा कि स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत और सशक्त भारत हमारा नारा है। भारत विकास परिषद वृहद स्तर पर महिलाओं में बढ़ती एनेमिया की समस्या को दूर करने का दृढ़ संकल्प लिया हुआ है। आज देश भर में 67%के आसपास महिलायें एनेमिक है। समाज में अधिक काम करने की आवश्यकता है। संगठन का ही महत्त्व है, व्यक्ति विशेष का नहीं। आज भारत विकास परिषद का प्रभाव बढ़ा है, इसे और अधिक गति देने की जरूरत है। परिषद का मूल मंत्र ही सबसे गरीब व्यक्ति तक पहुंचना है। हमें परिषद के बैनर तले अपनी सोच में अमूल चूल परिवर्तन का संकल्प लेना है। सेवा भावी बनें तभी समाज में संस्कार विकसित होंगे। आप हमें ग्राम की सूचियां भेजे हम उसके विकास के लिए 40से 50लाख तक का बजट भी उपलब्ध कराएंगे। स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोल कर छोटे छोटे कुटीर उद्योग भी स्थापित कर सकते है। उत्तर मध्य रीजन -1के रीजनल महासचिव श्री अनुराग दुवलिश जी ने कहा कि हमें गर्व है आज उत्तराखंड में परिषद की 25शाखाएं कार्यरत है। हमारे संख्या बल में निरंतर वृद्धि हो रही है। संस्कार के साथ समर्पण का भाव होना चाहिए। परिषद अनेकों स्थायी प्रोजेक्ट पर शहरी क्षेत्रों में भी काम करें। इस दिशा में भी सोचने की आवश्यकता है। उत्तर मध्य रीजन -1के रीजनल सयुंक्त महासचिव श्री शरद चंद्रा जी ने कहा कि आज व्यक्ति में खुद को प्रोजेक्ट करने की होड़ लगी हुई है परन्तु भारत विकास परिषद में ऐसा नहीं है। हमें समाज में भय दूर कर भरोसे का वातावरण बनाने की दिशा में आगे बढ़ना है। संगठन में ही शक्ति है। हमें संगठन को नये मुकाम पर पहुंचना है। उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष श्री ब्रज प्रकाश गुप्ता जी ने परिषद के राष्ट्रीय नेतृत्व का रुड़की की इस संगोष्ठी में स्वागत करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम उत्तराखंड में गरीब और दुर्बल व्यक्तिओं के उत्थान हेतु काम कर रहें है। अभी हमारी परिषद को देहरादून में विकास रत्न डॉ अर्जुन दास भारद्वाज जी ने 16000वर्ग फुट जमीन दान दी है। जिसका उपयोग हम अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से अनुमति लेकर करेंगे। उत्तराखंड शाखा ने इस भूखंड उपयोग गरीबों के उत्थान में करने का संकल्प लिया है।प्रांतीय महासचिव श्रीमती मनीषा सिंघल जी ने संगोष्ठी का संचालन करते हुए भारत विकास परिषद की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में हमने जहां समाज के हर तबके को जोड़ने पर फोकस किया हुआ है, वहीं दूसरी ओर हम उत्तराखंड में निरंतर अपनी शाखाओं का विस्तारीकरण कर रहें है। हमारा प्रयास है कि हम राज्य में गो धन की रक्षा हेतु एक कार्यक्रम पर काम कर रहें है। जिसमें बड़े पैमाने पर गाय के गोबर के उत्पाद विकसित करेंगे। जिससे रोजगार के साधन भी उत्पन्न होंगे। इससे पूर्व संगोष्ठी की शुरुआत मुख्य अतिथियों के दुबारा दीप प्रज्वलित कर की। प्रांतीय अध्यक्ष ब्रज प्रकाश गुप्ता जी ने मंच पर अतिथियों का बुक और पटके पहनाकर स्वागत किया। संगोष्ठी में प्रांतीय वित्त सचिव श्री रोहित कोचग्वे, महिला सयोजिका श्रीमती सुगंध जैन, मीडिया प्रभारी श्री अमित कुमार गुप्ता,भेल शाखा अध्यक्ष विकास रत्न डॉ एम आर शर्मा जी, शिवालिक शाखा अध्यक्ष श्री भूदत्त शर्मा जी, देवभूमि शाखा अध्यक्ष श्रीमती कमला जोशी जी, पंचपुरी शाखा अध्यक्ष श्री कुशल पाल सिंह चौहान जी, रुड़की समर्पण शाखा अध्यक्ष राजीव गोयल जी, अविरल गंगा अध्यक्ष श्री नीरज मित्तल जी, सम्पर्क मगलौर शाखा अध्यक्ष श्रीमती रेनू गुप्ता जी, मेन शाखा अध्यक्ष श्रीमती सावित्री मंगला जी, क्षेत्रीय सचिव बाल एवं महिला विकास डॉ श्रीमती संगीता सिंह जी,प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख रक्तदान व नेत्र दान श्रीमती रीति वर्मा जी सहित प्रांत के पूर्व अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share