किसानों के मुद्दों को लगातार उठा रही है भाकियू-एडवोकेट फरमान त्यागी

0

हरिद्वार, 24 मई। 10 जून से हरिद्वार में आयोजित किए जा रहे भारतीय किसान यूनियन अंबावता के तीन दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन में देश के सभी राज्यों से हजारों किसान सम्मिलित होंगे। प्रैस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए भाकियू अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष भोपाल सिंह चैधरी ने बताया कि उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन में यूपी, उत्तराखंड, एमपी, बिहार, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र सहित सभी राज्यों से हजारों किसान भाग लेंगे। बैठक में एमएसपी सहित किसानों से जुड़े मुद्दों के अलावा जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों, उत्त्राखंड के बेरोजगार युवाओं, अंकित भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच, जोशीमठ आपदा, पर्यावरण आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। सम्मेलन में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी ऋषिपाल अंबावता के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं पर विस्तार से विचार विमर्श कर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, जल पुरूष राजेंद्र सिंह, पर्यावरणविद् भरत झुनझुनवाला के भी भाग लेने की संभावना है। युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी ने बताया कि संगठन द्वारा किसानों के मुद्दों को लगातार उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान लगातार समस्याओं से जूझ रहे हैं। सरकारें किसानों की समस्याओं को दूर करने में नाकाम रही हैं। प्रैसवार्ता के दौरान युवा प्रकोष्ठ के उत्तराखंड प्रभारी एडवोकेट राव गुलफाम, जोशीमठ के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख प्रकाश रावत भी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share