देव डोली यात्रा के सफल आयोजन को लेकर महासभा के कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई

0

soulofindia, बेलवाल
हरिद्वार/ गढ़वाल महासभा के कोर कमेटी के सदस्यों की एक बैठक गढ़वाली धर्मशाला हरिद्वार में आयोजित की गई जिसमें 14 जनवरी 2023 को “मां धारी देवी जी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा” के संदर्भ में सफल आयोजन के लिए सभी कोर कमेटी के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया और कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार की गई/बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कमेटियों का गठन भी किया गया जिसमें सदस्यों को कार्य दायित्व भी दिया गया और उससे अवगत भी कराया गया/ गौरतलब है कि आज देहरादून नेहरू कॉलोनी से मां धारी देवी जी की देव डोली शोभा यात्रा का शुभारंभ भी हो चुका है जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं मां धारी देवी जी के पसवा श्री सुरेंद्र प्रसाद सुंद्रियाल ने प्रारंभ किया,

अब यह देव डोली शोभायात्रा हररावाला, डोईवाला, ऋषिकेश, रायवाला, नगर भ्रमण करते हुए 14 तारीख को हरिद्वार पहुंचेगी गढ़वाल महासभा ने पूरी तैयारी कर ली है। अध्यक्ष मुकेश जोशी ने सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को अपने अपने कार्य दायित्व को अच्छे से करने का आह्वान किया है और सभी के दायित्व और कर्तव्यों को अच्छे से समझा दिया है और सभी हरिद्वार वासियों को मां धारी देवी जी के दर्शन कर पुण्य लाभ के लिए आमंत्रित किया है। सभा की अध्यक्षता गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी और सभा का संचालन महामंत्री प्रमोद डोभाल और बी डी मंडोलिया जी ने संयुक्त रूप से किया। आज की बैठक में भारतीय जनता पार्टी की रीता चमोली को महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर उनका हार्दिक स्वागत किया गया और बहादराबाद की ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी और पूर्व प्रधान पथरी सुनीता राणा पवार और सभासद निशा नौडियाल शिवलोक कॉलोनी का भी स्वागत किया गया। सभा में मुख्य रूप से महन्त अनिल गिरी, पंडित गोपाल कृष्ण बडोला, मुकेश कोठियाल, सुंदरलाल, विजय काला, जसराम ढौंडियाल, महंत आशीष पुरी, सच्चिदानंद भट्ट, गिरीश ध्यानी, रमेश रतूड़ी, भगवान जोशी, पंडित गिरीश चंद ज़ख्मोला पंडित नागेंद्र प्रसाद पुरोहित, पंडित आशू नौटियाल, पंडित पंकज बहुखंडी, पंडित देवीदत्त खंखरियाल, महंत आदेश गिरी, अनुज कोठियाल, प्रेम प्रकाश धस्माना, सुषमा रावत, कमला नेगी, लता पंत, देवेंद्र दत्त शर्मा, इंदु बहुखंडी, नमिता नौटियाल, निशा कुकरेती, मंजू नौटियाल, सुनीता राणा पंवार, मंजू मनु रावत, सतीश चंद कुकरेती, घनश्याम मिश्रा, निशा नौडियाल, गणेश भगवती प्रसाद बहुखंडी, पंडित सोहनलाल कुकरेती, बालम सिंह नेगी, रितेश चंद नौटियाल, आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share