पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

0

हरिद्वार। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर रविवार को भी उत्‍तराखंड के गंगा घाटों पर स्‍नान जारी रहा। स्‍नान के लिए भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। हरिद्वार और ऋषिकेश सहित अन्‍य शहरों गंगा घाट सहित अन्‍य नदियों के घाटों पर स्‍नान के लिए श्रद्धालु पहुंचे। मकर संक्रांति पर धर्मनगरी में उल्लास नजर आया। हरकी पैड़ी व मालवीय द्वीप समेत आसपास के गंगा घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते दिखे। गंगा स्नान के बाद दीपदान, दान और मंदिरों के दर्शन को भी श्रद्धालु पहुंचे। हरकी पैड़ी और आसपास गंगा घाट हर हर गंगे जय मां गंगे जय घोष से गुंजायमान रहा। इधर मकर संक्रांति स्नान को लेकर मेला क्षेत्र को 7 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया था। बस स्टेशन पर भी आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा चहल-पहल दिखी। माना जाता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा में स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। यही वजह कि हर कोई गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाना चाहता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share