उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन

0

शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाना है: श्रीमती मीरा पंचोली

 

हरिद्वार। दि ज्ञान गंगा एकेडेमी, जगजीतपुर, में उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम का आज समापन हुआ।


प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा पंचोली ने उत्तराखंड के शहीदों को याद करके याद करते हुए कहा कि हमें उन शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाना है और यदि सब ठान लें वह दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड पूरे विश्व में जाना जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पूजा सेठी जी उपस्थित रहीं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि भी कहा जाता है और देव भूमि होने के साथ-साथ यह धरती कर्मभूमि तथा देशभक्तों की भूमि भी है हम सभी उन सभी देशभक्त को नमन करते हैं उन्होंने पोस्टर कंपटीशन तथा डांस कंपटीशन में जज की भूमिका भी निभाई और विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया।

एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर श्रीमती उर्मिला धस्माना ने बताया कि शनिवार से उत्तराखंड स्थापना दिवस के कार्यक्रम शुरू किए गए थे जिसमें पहले दिन शनिवार को कक्षा 4 के विद्यार्थियों ने कुकिंग विदाउट फायर एक्टिविटी में प्रतिभाग किया और स्वादिष्ट स्प्राउट चाट विद्यालय में बनाई चाट का आनंद अध्यापिकाओं के साथ-साथ कक्षा 1 से 4 तक के सभी विद्यार्थियों ने लिया।
एग्जाम कोऑर्डिनेटर पूजा डंगवाल ने बताया कि दूसरे दिन पोस्टर कंपटीशन का आयोजन कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया था जिसमें कक्षा 4 की मीनाक्षी ने प्रथम कक्षा 2 की कृतिमा पंचोली ने द्वितीय तथा कक्षा 3 के निर्झर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अध्यापिका श्रीमती काजल ने बताया कि आज अंतिम दिन दो कंपटीशन उत्तराखंड पर निबंध प्रतियोगिता तथा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें कक्षा 1 से लेकर 4 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया प्रथम स्थान संयुक्त रूप से कक्षा 3 की वैशाली तथा कक्षा 2 की कृतिमा पंचोली ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान कक्षा 3 के अक्षत कक्षा 2 के आरव ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर कक्षा 2 की पावनी रही।
अध्यापिका प्रियंका ने बताया कि कक्षा सीनियर के जी व जूनियर के जी के विद्यार्थियों ने भी सुंदर डांस प्रस्तुति दी तथा सभी बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उत्तराखंड को एक उन्नत राज्य बनाने में अपने अपना योगदान देने का भी प्रण लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिकाओं के साथ-साथ सोनिया दीदी व रेनू दीदी ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share