माँ भुवनेश्वरी देवी जी की डोली का श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा में भव्य स्वागत हुआ

0

डोली ब्रह्मकुण्ड में स्नान के बाद अपने मूल स्थान सतपुली पौड़ी गढ़वाल के लिए हर्षोल्लास के साथ रवाना हो गयी।


हरिद्वार/ गढ़वाल महासभा के तत्वावधान में आदि शक्ति माँ भुवनेश्वरी देवी जी की डोली सर्वप्रथम श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा पहुंची वहां अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मंहत रविंद्र पुरी जी के सानिध्य में संत महापुरुषों ने पुष्पमाला पहनाकर देवी जी की डोली का स्वागत किया ,देवी जी की डोली को श्री मंहत रविंद्र पुरी जी एवं गढ़वाल महासभा के पदाधिकारियों की अगुवाई में संत महापुरुषों के साथ, सभी आये हुए श्रद्धालु और गढ़वाल महासभा के सदस्यसदस्य ने सपरिवार जयकारे लगाते हुए, गढ़वाली धर्मशाला में ले जाकर उपयुक्त स्थान पर देवी जी की डोली को जनता एवं श्रध्दालुओं के दर्शनार्थ विराजमान किया। मां भुवनेश्वरी देवी जी की डोली के साथ आए हुए श्रद्धालुजनों का और गढ़वाल महासभा के सदस्यों एवं पदाधिकारियों का श्री मंहत रविंद्र पुरी जी ने माता जी की चुनरी और पुष्पमाला भेंट कर स्वागत किया। श्रद्धालु जन गढ़वाली धर्मशाला में देर रात तक मां भुवनेश्वरी देवी जी के दर्शन करते रहे और ढोल दमाऊं मशकबीन के साथ मणनान और जागर भक्ति भजनों पर नृत्य करते रहे। आज प्रातः सुबह आदि शक्ति माँ भुवनेश्वरी देवी जी की डोली ब्रह्मकुण्ड में स्नान के बाद अपने मूल स्थान सतपुली पौड़ी गढ़वाल के लिए हर्षोल्लास के साथ रवाना हो गयी।
गढ़वाल महासभा के संयोजक मंहत अनिल गिरी, अध्यक्ष मुकेश जोशी, महामंत्री प्रमोद डोभाल, बी डी मन्दोलिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं गोपाल कृष्ण बडोला, प्रेम प्रकाश धस्माना, वरिष्ठ उपाध्यक्षा रीता चमोली, कोषाध्यक्ष जसराम ढौंडियाल, आई टी सेल एवं मीडिया प्रभारी अनुज कोठियाल, दीपक नेगी, संयोजक देवेन्द्र दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष अनूप डुकलान, मंत्री रमेश रतूड़ी, मंजू मनू रावत, लता पंत, सुषमा रावत, प्रमिला बहुगुणा, सोम प्रकाश शर्मा, आशुतोष गिरी, राकेश शर्मा, नागेंद्र प्रसाद पुरोहित, राम पाल सिंह रावत, मुकेश कोठियाल, जगदीश प्रसाद पोखरियाल, सूर्य कांत भट्ट, ललिता प्रसाद पांडेय, निशा नौडियाल, सुनीता राणा पंवार, राजेन्द्र सिंह चौहान मंहत आशीष पुरी, पंकज बहुखंडी एवं अन्य सभी गढ़वाल महासभा के सदस्यों का सहयोग प्रसंशनीय और सराहनीय रहा ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share