भारत और नेपाल के मध्य बने झूला पुल गस्कु, मलघट्या झूला पुल पक्की दोस्ती की नई इबारत

0

soulofindia
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी व सीडीईओ दीर्घा राज उपाध्याय (नेपाल) द्वारा संयुक्त रूप से भारत और नेपाल के बीच नेपाल द्वारा बनाए गए 2 अंतर्राष्ट्रीय झूला पुल गस्कु और मलघट्या का उद्घाटन किया गया। झूला पुल उद्घाटन के लिए पहुंची डीएम रीना जोशी का माला और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। भारत और नेपाल के मध्य बने झूला पुल गस्कु का लगभग 3 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। काली नदी पर बना यह झूला पुल लगभग 140 मीटर लंबा है और इसकी भार क्षमता 42 टन है। इसी प्रकार मलघट्या झूला पुल की लंबाई लगभग 135 मीटर है, आसपास के लगभग 3 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच रोटी बेटी का संबंध है, झूला पुल बन जाने से भारत और नेपाल के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और एक दूसरे को समझने का मौका भी मिलेगा, जिससे दोनों देशों के मध्य संबंध ओर अधिक मजबूत होंगे। एसएसबी अधिकारी महेंद्र द्वारा जिलाधिकारी महोदय के समक्ष झूला पुल पर बनी चैकियों के लिए पानी और बिजली की व्यवस्था की मांग की गई, जिसको जल्द पूरा करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा कहा गया। झूला पुल उद्घाटन के अवसर पर पहुंची नेपाल की जनता द्वारा जिलाधिकारी महोदय के कार्यों की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर एसडीएम डीडीहाट भगत सिंह फोनिया और नेपाल राष्ट्र के सीडीओ दीर्घा राज उपाध्याय, एसपी डम्बर बिष्ट, डीएसपी तर्क राज पांडे और मेयर मंगल सिंह धामी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share